तीज मेला 2025 का भव्य आयोजन संपन्न

 



ट्रांस हिंडन क्षेत्रीय वैश्य अग्रवाल सभा साहिबाबाद की महिला समिति एवं वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन राजेंद्र नगर साहिबाबाद में तीज में लेकर सफल आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय मेले में सर्व समाज ने अत्यंतउत्साह पूर्व भाग लिया 
 मेले में विविध श्रृंगार सजा सामग्री पारंपरिक व्यंजन और खाने-पीने के आकर्षण स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे महिलाओं और बच्चों के लिए तीज क्वीन प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस चित्रकला फोटोग्राफी और स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता की विशेष प्रस्तुति की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। 


इस आयोजन की सफलता में आनंद गुप्ता राजकुमार जिंदल, डॉ एस सी बंसल, भावेश कुमार कंसल, राकेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, अंजुल सिंघल, अमित अग्रवाल, ज्ञानेश गुप्ता, संजीव महेश्वरी, विनय गुप्ता, शालिनी जैन, दिप्ती माहेश्वरी, मनीष गुप्ता, पुनीत गोयल और अन्य सभी पुरुष व महिला पदाधिकारी का विशेष योगदान रहा जिसके समर्पण सहयोग और परिश्रम से यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बन पाया।




Comments

Popular posts from this blog

Skyworld Group Honoured IRS Officers with Lifetime Achievement Award 2025

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के किरायेदार विंग के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल